गुमला, अक्टूबर 8 -- बसिया प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र से पिछले दो माह में गुम हुए पांच मोबाइल फोन को बसिया पुलिस ने सीईआईआर एप की मदद से ट्रेस कर बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, होलिका कुमारी (बसिया) का मोबाइल कोनबीर जाने के क्रम में रास्ते में गिर गया था। वहीं अनीश लकड़ा (सोलंगबिरा), सुनीता कुमारी (मोरेंग रायकेरा), वर्षा गुप्ता (बसिया) और बहादुर सांगा (खूंटी) के मोबाइल भी अलग-अलग स्थानों से लापता हो गए थे। सभी ने अपने-अपने मोबाइल गुम होने की सूचना बसिया थाना में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल के आईएमईआई नंबर की मदद से सभी मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और उन्हें बरामद कर लिया गया। बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। मोबाइल मिलने के बाद पीड़ितों ने थाना प्रभा...