गुमला, मार्च 21 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया पुलिस ने हाइवें पर पेट्रोलिंग के दौरान संदेहास्पद स्थिति में एक युवक को दबोचा और उसके पास से करीबन दस किलोग्राम गांजा जब्त किया। अवैध नशीली पदार्थ गांजा की बड़ी खेप के साथ धराये तस्कर की शिनाख्त पलामू के पाटन निवासी आशुतोष कुमार मिश्रा के रूप में की गयी है। गुरुवार को बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने प्रेस कांफ्रेस में गांजा तस्कर की गिरफ्तारी व उससे बरामद नशीली पदार्थ का खुलासा किया। उन्होनें बताया कि बुधवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग-गश्त पर थी,इसी क्रम में सरहुल मैदान के समीप एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में खड़ा देखा। रांची-सिमडेगा मुख्य मार्ग के किनारे खड़े व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया और भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और पास रखे बोरे की तलाशी ली। बोरे में प्लास्टिक म...