गुमला, मई 22 -- बसिया। बसिया थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस के दौरान भूमि से संबंधित कुल 45 मामलों पर सुनवाई की गई। जिनमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। मौके पर सीओ नरेश कुमार मुंडा ने लोगों से अपील की कि वे आपसी विवाद को बढ़ावा न दें और किसी भी भूमि संबंधी समस्या के समाधान के लिए थाना दिवस में भाग लें। उन्होंने कहा कि थाना दिवस एक कारगर पहल है। जहां लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन संभव है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...