गुमला, जुलाई 18 -- बसिया प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सिदमा गांव में वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री जनजल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था,लेकिन पिछले एक साल से यह टंकी पूरी तरह से खराब पड़ी है। न तो इसमें पानी सप्लाई हो रही है और न ही किसी तरह की मरम्मत कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस टंकी से गांव के तकरीबन 30 से 35 परिवार पानी पीते थे,लेकिन टंकी खराब हो जाने के बाद पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द टंकी की मरम्मत कर चालू किया जाए, ताकि लोगों को साफ और सुरक्षित पानी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...