गुमला, मई 20 -- बसिया प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत दलमादी गांव में तिजराज बिल्डकॉन नामक कंपनी को पत्थर खनन के लिए मिली लीज स्वीकृति पर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 12 एकड़ क्षेत्रफल में मिली यह लीज पूरी तरह नियम विरुद्ध तरीके से दी गई है, क्योंकि लीज स्थल के 500 मीटर के दायरे में मानव आबादी,शिक्षण संस्थान, कृषि भूमि और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं स्थित हैं। सरकार दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी लीज स्थल के 500 मीटर के दायरे में आबादी,स्कूल, अस्पताल, वन भूमि आदि नहीं होनी चाहिए। साथ ही ग्राम सभा की विधिवत सहमति अनिवार्य है, लेकिन तिजराज बिल्डकॉन को दिए गए लीज पट्टे में इन सभी शर्तों की अनदेखी की गई है।जानकारी के अनुसार लीज खाता संख्या 75, प्लॉट संख्या 882 पर दी गई है। जो दलमादी गांव में स्थित है। लीज स्थल के समीप करमटोली, के...