गुमला, जुलाई 15 -- बसिया, प्रतिनिधि । बसिया थाना क्षेत्र के तुरबुंगा गांव में सोमवार सुबह वज्रपात की चपेट में आने से दंपती घायल हो गया। घायल का नाम है- एतवा लोहरा (40) और उसकी पत्नी सुगंती देवी (37 वर्ष)। जानकारी के अनुसार घटना सुबह सोमवार अहले सुबह करीब 4:00 बजे की है। उस समय दोनों पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ घर पर वज्रपात हुआ। जिससे दोनों झुलसकर घायल हो गए।घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने से घर की दीवार में भी दरारें आ गई हैं। समय रहते इलाज मिलने से बड़ा नुकसान टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...