गुमला, नवम्बर 24 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र के जोलो में रविवार रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि सिंह, पिता बिहारी सिंह निवासी ग्राम समसेरा गुमला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रवि सिंह मोटरसाइकिल से बसिया इलाके से घर लौट रहा था। इसी दौरान जोलो के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बसिया थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को गंभीर अवस्था में बसिय रेफरल अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बसिया पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...