गुमला, नवम्बर 30 -- बसिया। बसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत खट्खुरा गांव में रविवार की शाम लगभग 60 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को सड़क किनारे पड़े देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।ग्रामीणों के अनुसार मृतक बीते दो दिनों से गांव के आसपास घूम रहा था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं प्रतीत हो रही थी। लोगों ने अनुमान लगाया कि कड़ाके की ठंड की वजह से उसकी मौत हुई हो सकती है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...