गुमला, मई 17 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत द.कोयल नदी पुल पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार टेलर ने दो स्कूटी सवारों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि दोनों युवक समय रहते स्कूटी से कूद गए। जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि दोनों स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गईं और एक सवार को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेलर सिमडेगा से रांची की ओर जा रहा था। इसी दौरान बसिया से कोनबीर की ओर जा रहे संदीप कुमार उर्फ गुड्डू को रॉन्ग साइड से आ रहे टेलर ने टक्कर मार दी। संदीप ने सतर्कता दिखाते हुए स्कूटी से कूद कर जान बचाई। वहीं दूसरी ओर पुल के ही पास एक अन्य स्कूटी सवार भी टेलर की चपेट में आ गया,जिसे हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों बताया कि पुल पर रेलिंग निर्माण कार्य चल रहा है,लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण पुल पर किसी भी प्र...