गुमला, फरवरी 27 -- बसिया प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे व्यापारियों में भय का माहौल है। बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित एक आभूषण दुकान में लाखों के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात कोनबीर निवासी अनूप सोनी की ज्वेलरी दुकान में हुई। उनके छोटे भाई अनुराग सोनी ने बताया कि शिवरात्रि पूजा के कारण बुधवार को दुकान बंद थी। जब गुरुवार सुबह उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। दुकान से लगभग 3.25 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। लगातार...