गुमला, मई 10 -- बसिया। बसिया निवासी झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमुद कुमार झा को अवर सचिव रैंक पर प्रोन्नति मिली है। उन्हें पेयजल-स्वच्छता विभाग का अवर सचिव बनाया गया है। कोनबीर बसिया के रहने वाले कुमुद झा 20132 में झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयनित किये गये। वे तोरपा,सोनाहातू व गढ़वा में बीडीओ का दायित्व निभाया। मूल रूप से शिक्षक कुमुद झा राजकीय प्राथमिक स्कूल घुनसेरा में 13वर्षो तक अपनी सेवा दी। साथ ही शिशु मंदिर व बसिया हाईस्कूल में विज्ञान शिक्षक के रूप में काम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...