गुमला, अप्रैल 18 -- बसिया प्रतिनिधि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरूवार को कृषि निदेशालय और शशांक एग्रोटेक प्रालि रांची द्वारा बसिया कृषि फार्म में संचालित समेकित बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला का निरीक्षण ने किया। इस दौरान उन्होंने फार्म मैनेजर सुभाष कुमार सिन्हा से योजना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों से योजना के लाभ के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने फार्म में कार्यरत मजदूरों से मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि उन्हें 250 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी दी जा रही है। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए फार्म मैनेजर को सरकारी दर के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया। इस दौरान बसिया एसडीओ जयवंती देवगम, बीडीओ सुप्रिया भगत, एग्रीकल्चर इंजीनियर निमन बोद...