गुमला, नवम्बर 16 -- बसिया। प्रखंड के बसिया कुसुमटोली में मुंडू पहान द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर डाईर मेला का शुभारंभ किया गया। परंपरागत रीति-रिवाजों के बीच आयोजित इस मेले में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मेला समिति के तत्वाधान में लिटिल स्टार ऑर्केस्ट्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में गायिका सुहाना देवी, रूपेश बड़ाईक, निशा कुमारी तथा डांसर सारिका नायक, केशो देवी, जगदीश बड़ाईक और चमरू महली ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेले के रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए किसान भी खेतों में धान कटनी छोड़कर पहुंचे। शाम होते-होते मेला परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा क्षेत्र उत्सव के माहौल में सराबोर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...