गुमला, जुलाई 9 -- बसिया, प्रतिनिधि । बसिया प्रखंड के कलिगा पंचायत की मुखिया मरियम बेक पर प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के लाभुकों से रुपये मांगने का गंभीर आरोप सामने आया है। राजस्व ग्राम कलिगा की कई महिलाओं,जिनमें कुँवारी मिंज, करमेला मिंज, जोसेफ मिंज, जिलपी मिंज, सिसिलया मिंज और निर्मला मिंज शामिल है,ने बीडीओ सुप्रिया भगत को आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया कि मुखिया द्वारा आवास स्वीकृति के बदले प्रति लाभुक 10-10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। महिलाओं ने बताया कि वे अत्यंत गरीब हैं और इतनी रकम देने में असमर्थ हैं,लेकिन मुखिया द्वारा यह भी धमकी दी जा रही है कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस मामले पर बीडीओ सुप्रिया भगत ने लाभुकों को भरोसा दिलाया कि आरोपों की जांच की जाएगी और यदि मुखिया दोषी पाई...