गुमला, जुलाई 9 -- गुमला, संवाददाता । बसिया एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जयवंती देवगम की अध्यक्षता में मंगलवार को सिसई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की । यह बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में आयोजित की गई थी। बैठक में एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट की अद्यतन सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस प्रकार प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अफसर की नियुक्ति की गई है,उसी प्रकार प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की आवश्यकता है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और समन्वित रूप से आगे बढ़ाया जा सके।एसडीओ ने बताया कि बीएलए की नियुक्ति से मतदाता सूची अद्यतन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता जागर...