गुमला, जुलाई 14 -- बसिया अनुमंडल के एलआरडीसी शेखर कुमार का जमीन संबंधी मामले में आदेश काफी चौंकाने वाला है। जो यहां लोगों के गले से नीचे नही उतर रहा है। इस आदेश से जहां एक ओर गरीब को न्याय नहीं मिल रहा है,वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का अधिकारियों के प्रति विश्वास भी घट रहा है । पूरा मामला कामडारा प्रखंड के मौजा कामता खाता सं० 3 रकबा 3.97 एकड़ से जुड़ा है। धनेश साहु द्धारा उक्त भूमि को अपने पूर्वजों की भूमि बता कर ऑनलाईन दर्ज कराने के लिए आवेदन कामडारा सीओ को पिछले दिनों सौंपा था। आवेदन के आलोक में राजस्व उपनिरीक्षक अंचल निरीक्षक व अमीन के जांचोपरांत यह पाया गया कि खतियान में दर्ज विवरण के अनुसार खतियानी रैयत मझियस गोपाल साहु वल्द नारायण साहु वो जटेया साहु वो रतन साहु पेशरान कनी साहु कौम तेली शाकिन सालेगुटू के नाम है। जिसकी रजिस्ट्री तारीख 04 ...