मऊ, अक्टूबर 13 -- सूरजपुर। क्षेत्र के बसियाराम में 17 अक्तूबर को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पहलवान एवं जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव ने बताया कि इस दंगल में आस-पास के जिलों के नामचीन पहलवानों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और ग्रामीणों में इसे लेकर भारी उत्साह है। आयोजन समिति ने बताया कि दंगल का उद्देश्य ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दंगल की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...