देवरिया, जनवरी 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कस्तूरबा इंटर कॉलेज के निकट बसियवां स्थित मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी व चेयरमैन अलका सिंह ने मंदिर में मां की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में किन्नर समाज के साथ ही मोहल्ले के लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जिलाधिकारी मित्तल, महामंडलेश्वर गिरी व नगर पालिका चेयरमैन सिंह के समक्ष मंदिर परिसर की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण की मांग की। चेयरमैन ने इसके समाधान का आश्वासन दिया। महामंडलेश्वर ने कहा कि किन्नर समाज के स्वरोजगार के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव दिया गया था जिसे जिलाधिकारी ने डीपीएमयू को पत्र लिखा है। डीपीएमयू ने निदेशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ...