भभुआ, अप्रैल 20 -- पेज चार की खबर बसिनी में दोगुला चैता गायन का रोचक मुकाबला हुआ रामपुर प्रखण्ड के बसिनी गांव में दोगुला चैता का किया गया आयोजन रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय बसिनी गांव में शनिवार को दोगुला चैता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन फीता काट कर पैक्स अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह उर्फ मुना सिंह व संचालन सुगुन सिंह व अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में आपसी सद्भावना एवं भाईचारा कायम होता है। इस चैता का मुकाबला मंटू मेट्रो बलिया यूपी व गुडु हलचल अरवल बिहार के बीच हुआ। टॉस जीतकर मंटू मेट्रो ने देवी गीत से शुरू किया। दोगुला कार्यक्रम में चईत महिना नवमी शुभ दिनवा हे रामा, अयोध्या में राम जी जनमले हे रामा गया। इसके बाद गुडु हलचल ने मां काली की बंदना क...