बदायूं, अक्टूबर 7 -- उझानी। ब्लाक इलाके के गांव बसावनपुर में वर्षों से बंद पड़े समुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र/प्रसव केंद्र को संचालित कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर सीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष अतुल तोमर ने कहा कि कई वर्ष पूर्व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए वसावनपुर गांव में समुदाय एक स्वास्थ्य उपकेंद्र का स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्माण कराया गया था। जो लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बंद पड़ा हुआ है। जिसे शीघ्र संचालित करने के लिए भाकियू ने पूरी तरह कमर कस ली है। भाकियू ने चेतावनी दी कि अगर स्वास्थ्य उप केंद्र को शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो भाकियू कार्यकर्ता बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। धरना...