बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बसानपुर गांव के खंधा में गुरुवार की शाम आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बोझे के रूप में रखी फसल जलकर बर्बाद हो गयी। पीड़ित रूबी देवी, प्रमोद मांझी, सीताराम, छोटे मांझी, जीतू जमेदार, नरेश प्रसाद, फूलचंद जमादार समेत कुल 12 लोगों के धान के बोझे जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि करीब 50 हजार से ज्यादा धान की आटी जलकर खाक हो गयी। इससे लाखों रुपये के नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे पहले फसल जल चुकी थी। मुखिया सरयुग प्रसाद सिन्हा ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...