बक्सर, मई 8 -- बक्सर, हिप्र। शहर के स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया परिसर में मौजूद विश्राम सरोवर पोखरा का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसको लेकर गुरूवार को सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र, ईओ आशुतोष गुप्ता व मुख्य पार्षद की ओर से नियामुतुल्ला फरीदी ने शिलान्यास कर इसकी आधारशिला रखीं। इससे पहले बसांव मठिया के महंत अच्युत प्रन्नाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में भूमि पूजन किया गया। बता दें कि यह पोखरा बीते कई वर्षों से उपेक्षित था। नप के मुख्य पार्षद ने इसके जीर्णोद्धार को लेकर पूर्व में कई बार इसका निरीक्षण कर इसकी धार्मिक मान्यताओं को जाना। जिसके बाद नप की ओर से इसका जीर्णोद्धार कराने की ठान ली। ताकि शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिले। पंचकोसी परिक्रमा के दौरान लोग रामरेखा घाट, चरित्रवन के साथ-साथ विश्राम सरोवर पोखरा की महत्ता को भी जान सके। रेडक्र...