बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। बसही पंचायत के मुसहरी में मंगलवार की सुबह एक मजदूर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक बसही मुसहरी निवासी 45 वर्षीय राधे सहनी बताए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय बसही मुसहरी के ठीक बगल में यह घटना हुई है। मृतक के बेडरूम में यह घटना हुई है। पूरा बिछावन खून से लथपथ हो गया था। सुबह में उनकी 20 वर्षीया गूंगी पुत्री ने पहले उन्हें देखा। फिर बाहर आकर लोगों को इशारा कर बुलाया। उसके बाद धीरे-धीरे भीड़ जमा हो गई। यह हत्या क्यों, कैसे हुई और किसने की, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि सोमवार की शाम पास के एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। पैसा के लेन-देन को लेकर विवाद भी हुआ था। बताया जा रहा है कि राधे सहनी चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले राध...