गंगापार, सितम्बर 30 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थाना क्षेत्र के बसही बाजार में सोमवार रात उपद्रवियों ने पोस्टर-बैनर फाड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। घटना रमजान टेंट के सामने देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। प्रधान प्रत्याशी इन्द्रकुमार त्रिपाठी ने थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने पोस्टर-बैनर फाड़कर न केवल सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाई, बल्कि शांति व्यवस्था भी भंग की। इस संबंध में थाना प्रभारी करछना अनूप सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...