प्रयागराज, जुलाई 30 -- विकास खंड चाका अंतर्गत बसवार ग्राम पंचायत में पिछले 20 दिनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने संबंधित विभाग में कई बार शिकायत की पर समाधान नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि नलकूप की मोटर जलने से लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। बसवार निवासी आकाश कुमार यादव के अनुसार, उन्होंने जनसुनवाई में पानी संकट की शिकायत की है। लेकिन, अब तक समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। गांव के ही कमलेश यादव, अमर चंद्र, अवधेश, अभिषेक, आदित्य, लाल चंद्र, शुभम, हरिश्चंद्र आदि का कहना है कि करीब 20 दिन पहले पानी की सप्लाई करने वाली मोटर फुंक गई थी। इसकी वजह से इलाके में लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदारों ने पानी सप्लाई बहाल कराने का प...