हमीरपुर, नवम्बर 30 -- मुस्करा। विकासखंड स्थित ग्राम बसवारी में पारंपरिक उत्साह और रोमांच के साथ सैरो का मेला और एक विशाल दंगल का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामीण संस्कृति, शक्ति प्रदर्शन और एकजुटता का प्रतीक बन गया, जिसे देखने के लिए आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शक उमड़े। इस एक दिवसीय आयोजन में देश भर के नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लिया और अपनी दांव-पेंच और बल का प्रदर्शन किया। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सपा के ब्लॉक अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह यादव और समस्त ग्रामवासियों ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र सिंह लोधी, इंद्रपाल सिंह यादव, जगत सिंह, दादी रामकुमार राजपूत, भान सिंह प्रधान, बिपिन यादव, रामसिंह पाल, वैभव द्विवेदी, प्रदीप कुमार, अमरचंद कोटेदार, कुलदीप राजपूत उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...