रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। बहू बाजार के समीप वार्ड 16 की बसर टोली में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह संकट जलापूर्ति नहीं होने से नहीं, बल्कि गंदा काला पानी की सप्लाई होने से हो रही है। ऐसी ही स्थिति गुंगू टोली की भी है। करीब दो माह से पूरे इलाके में जलापूर्ति के समय नल से काला गंदा पानी की आपूर्ति होती है, जिसके कारण करीब 10 हजार की आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इस पानी को लोग पी नहीं सकते हैं, न ही दैनिक कार्य में उपयोग कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, पास की नाली में जिस तरह का गंदा काला पानी बहता है, वैसा ही पानी जलापूर्ति पाइपलाइन से आ रहा है। पानी से बदबू आ रही है। स्वच्छ साफ पानी नहीं मिलने से पूरे क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। दो बार रांची नगर निगम को भी स्थानीय लोगों ने लिखित में शिकायत ...