पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के बसरिया और भड़गांवा में सड़क निर्माण के लिए बुधवार को डालटनगंज के विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने शिलान्यास किया। उन्होंने सलतुआ पंचायत में भी सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया। संबंधित सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की राशि से किया जाएगा। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू, अभियान के तहत बसरिया और भड़गांवा के गांवों से संवाद कर सड़कों की दयनीय स्थिति की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। बसरिया की समस्या को 20 अक्तूबर के अंक में, एसटी बहुल पंचायत में अस्पताल, रोड व शिक्षा तक की सुविधा नहीं, जबकि भड़गांवा पंचायत की समस्या को 13 अक्तूबर के अंक में, गांव की आबादी बढ़ी पर सुविधा नदारत, सड़क तक सही नहीं, शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। विधायक ने बसरिय...