मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- सरैया, हिसं। जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा चौक के समीप शुक्रवार को कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार से 1.62 लाख रुपये लूट लिया और जैतपुर की तरफ भाग गए। पारू थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी जय कुमार सहनी ने पुलिस को बताया कि एसबीआई की जैतपुर शाखा में पैसा जमा करने के लिए घर से बाइक से निकले थे। हिमाचल प्रदेश में पाइपलाइन की ठेकेदारी करते हैं, वहीं पर पेमेंट के लिए पैसा भेजना था। जगिरिया से आगे बढ़ने पर बसरा के समीप कार सवार बदमाश बाइक रोकवा कर पैसा व मोबाइल छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। फुटेज में घटना से पहले और बाद में जगिरिया और बसरा के बीच कोई कार नहीं गुजरी है। छीने गये मोबाइल का अंतिम लोकेशन जगिरिया में मिला। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। आवेदन मि...