मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- सरैया। जैतपुर थाने के बसरा नहर के समीप जैतपुर हाईस्कूल मोड़ के पास पोखर में डूबने से गहिलो निवासी विश्वनाथ राम के पुत्र राजेश राम (50) की मौत हो गई। राजेश अपनी पत्नी के साथ बसरा बाजार मेला जा रहे थे। वह शौच के लिए हाईस्कूल रोड की ओर चले गए। इसी दौरान पैर फिसलने से पोखर में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष रजनीकांत पटेल ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...