सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- सीतामढ़ी। शहर का बहुचर्चित मेहसौल आरओबी के बाद बसबरिया एलसी-57 एवं भवदेपुर रेल गुमटी एलसी- 58 पर भी ओवर ब्रिज के निर्माण का कवायद तेज हो गयी है। रेल अधिकारियों की बात माने तो दोनों जगहों पर इसी वर्ष 2025 में निर्माण शुरु होने की उम्मीद लगायी जा रही है। क्योंकि रेलवे बोर्ड निर्माण को लेकर दोनों ओवर ब्रिज का निर्माण को लेकर आकलन कर प्राक्कलन की स्वीकृति दे चुकी है। इसके साथ निर्माण स्थल पर रेल एवं राज्य सरकार के अधिकारियों का जॉइंट इंस्पेक्शन होकर एलाइमेंट सर्वे हो चुका है। निर्माण को लेकर प्रतिवेदन भेजी जा चुकी है। जिसे लेकर राज्य सरकार अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र भी निर्गत कर चुकी है। रामायण सर्किट से जुड़ने के बाद सुचारु यातायात परिचालन को लेकर लिए गए निर्णय:जगत जननी माता जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी रामायण सर्किट से...