लखनऊ, फरवरी 12 -- बसपा प्रमुख मायावती एक बार फिर ऐक्शन में नजर आईं। मायावती ने अपनी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी में हुई इस कार्रवाई से अन्य नेताओं में हलचल पैदा हो गई है। जिन नेताओं को मायावती ने निकाला है, उनमें डॉ. अशोक सिद्धार्थ भी शामिल हैं जो भतीजे आकाश आनंद के ससुर हैं। बसपा प्रमख ने इन नेताओं पर कार्रवाई क्यों कि इसको लेकर खुद मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया एक्स पर मीडिया ने लिखा, बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।...