काशीपुर, फरवरी 19 -- काशीपुर, संवाददाता। पूर्व सांसद के द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए एएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को बसपा कार्यकर्ता अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एएसपी के पेशकार कुंदन लाल को एक प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उन्होंने कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद उदित राज के 16 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर विरोध जताया। उन्होंने 25 फरवरी तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। यहां चंद्रहास गौतम, राजेंद्र सिंह, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, एमए राहुल, जेपी सिंह समेत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...