लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें दिल्ली में आवंटित सरकारी बंगला छोड़ दिया है। बीते वर्ष बसपा प्रमुख को 35, लोधी एस्टेट आवंटित किया गया है। उन्हें यह बंगला एक राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्ष के तौर पर आवंटित किया गया था। बसपा के एक पदाधिकारी के मुताबिक वह सरकारी बंगला खाली करके सरदार पटेल मार्ग स्थित अपने निजी बंगले में शिफ्ट हो गई हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मुताबिक उन्हें बंगले की चाभी सौंप दी गई है। सूत्र बताते हैं कि सुरक्षा कारणों से बसपा प्रमुख ने सरकारी बंगला खाली किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...