अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन गुरूवार को जिलेभर में मनाया गया। खैर रोड स्थित फार्म हाउस में हुए कार्यक्रम में बसपा नेताओं ने कहा कि बसपा सुप्रीमो को 2027 में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर जन्मदिन का असली तोहफा देंगे। मुख्य अतिथि के रूप में विजेंद्र सिंह विक्रम व अनिल बघेल शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर चलते हुए समाज के शोषित, वंचित, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने का कार्य किया। कानून का राज, अपराध पर नियंत्रण, सामाजिक न्याय और संविधान की मजबूती सरकार की पहचान रही है। आज जन्मदिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि उनके संघर्षों और विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्...