मऊ, जनवरी 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70वां जन्मदिन रोडवेज स्थित बसपा कैंप कार्यालय पर गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ.धर्म सिंह गौतम के नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बसपा सुप्रीमो के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ.धर्म सिंह गौतम ने कहा कि बहन मायावती ने हमेशा समाज के दबे-कुचले, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। उनके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था, सामाजिक न्याय और विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि पार्टी के दिशा-निर्देशों का ईमानदारीपूर्वक पालन करें...