गाजीपुर, जनवरी 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। बाबा साहब आंबेडकर पार्क लंका में गुरुवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काट कर खुशी का इजहार किया। साथ ही पार्टी की मुखिया के दीर्घायु होने की कामना की। मंडल प्रभारी वाराणसी प्रमोद कुमार प्रभाकर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आने वाले न्याय पंचायत में पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताएं। साथ ही वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक विधायकों को चुन कर बहन मायावती के हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। कहा कि इसके बाद ही देश में सर्व समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार व अन्याय बंद होंगे। इस दौरान विनोद कुमा, अभय चौबे, ज्ञानचंद भारती, अनुज भारती, विपिन कुमार, रामदत्त सहित अन्य मौजूद रहे।

हि...