पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा पूर्णिया पहुंची। वार्ड संख्या नौ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार और नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने पलायन, भ्रष्टाचार और शिक्षा जैसी समस्याओं पर सवाल उठाते हुए जदयू, राजद, बीजेपी और कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल की जनता लंबे समय से बदहाली झेल रही है और अब बदलाव का समय आ गया है। बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और पलायन की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जातिवादी और पूंजीवादी राजनीति से ऊपर उठकर बसपा को सत्ता में लाएं। बहन मायावती और आकाश आनंद के नेतृत्व में बसपा बिहार में नई राजनीतिक संस्कृत...