लखनऊ, अक्टूबर 29 -- कैचवर्ड : मुस्लिम भाईचारा संगठन की बैठक फ्लैग : मुसलमानों को लुभाने को भाजपा व सपा पर हुईं हमलावर - बसपा सुप्रीमो बोलीं सपा सरकार में होते थे दंगें, हमारे शासन में नहीं - मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने को हर मंडल में दो-दो सदस्यीय कमेटी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बसपा से छिटक गए मुसलमानों को फिर अपने पाले में खींचने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। यह पहला मौका है कि जब उन्होंने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए अपनी सरकार बनने पर इसे रोकने का वादा किया। यही नहीं मुसलमानों पर विद्वेष वश दर्ज किए गए मुकदमें भी वापस होंगे। बुधवार को मुस्लिम भाईचारा संगठन की विशेष बैठक में मायावती ने पार्टी से मुसलमानों को जोड़ने को हर मंडल में दो-दो सदस्यीय मुस्लिम भाईचार कमेटी गठित की। राजधानी ...