पटना, अप्रैल 22 -- बसपा के राज्यसभा सांसद सह नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा का किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। वह मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बसपा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकार और सम्मान के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। आगे कहा कि नौ मई को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। 26 जून को पटना के बापू सभागार में छत्रपति महाराज की जयंती पर विशेष कार्यक्रम होगा। बसपा के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान सच में बिहार की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं तो उन्हें यहां शोषित वर्गों पर हो रहे अत्याचार को देखना चाहिए।...