बुलंदशहर, मई 25 -- अनूपशहर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की मजबूती के लिए रविंद्र प्रधान को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए रविंद्र प्रधान का स्वागत कर बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी में जान फूंकने के लिए जिला एवं विधानसभा प्रभारी पद पर बढ़ा फेरबदल किया गया है। पार्टी के प्रति समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सोपते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोर्डिनेटर मुनकाद अली ने मायावती के निर्देश पर अनूपशहर क्षेत्र के गांव अनीवास निवासी रविंद्र प्रधान को जिला प्रभारी बनाये जाने का पत्र प्रेषित किया। रविंद्र प्रधान को जिला प्रभारी बनाये जाने पर समर्थकों ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहन जी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास कर...