कानपुर, अगस्त 3 -- बहुजन समाज पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में मंडलीय संगठन की बैठक हुई। पार्टीजनों ने तय किया कि वर्ष-2027 में प्रस्तावित विधानसभा के चुनाव में संगठन को इस कदर मजबूत करना होगा कि एक बार फिर बसपा का शासन यूपी में आए ताकि सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का नारा बसपा प्रमुख मायावती का नारा सच साबित हो सके। पूर्व सांसद मुनकाद अली के निर्देशों से संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया गया। पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन सिर्फ बसपा ही कर सकती है। बसपा शासन में सभी को न्याय एवं समानता के अवसर प्राप्त हो होते हैं। यहां मंडल प्रभारी विजय भास्कर, नरेंद्र कुशवाहा, संजय गौतम, राम शंकर कुरील, आनंद कुरील, बीआर अहिरवार, दीप सिंह और जिलाध्यक्ष कुलदीप गौतम के साथ आए पदाधिकारियों ने आपसी गिला-शिकवा भुला संगठन के विस्तार की रणनी...