गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- दिलदारनगर। थाना पचोखर गांव निवासी अभिषेक राय और बसपा के विधानसभा कोषाध्यक्ष ने थाना में सोमवार को तहरीर देकर गांव के युवकों पर शादी समारोह में मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने सतेंद्र नाथ यादव ,अनिल यादव, आशीष यादव के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई में जुट गई। बसपा विस कोषाध्यक्ष अभिषेक राय ने बताया कि थाना रोड स्थित एक मैरिज लॉन में रविवार की रात गांव के ही शादी समारोह में गया था। तभी विपक्षी भी पहुंचे और मारने पीटने लगे और लात घुसे से प्रहार किये। थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर तीन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...