मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश का गांव हरेटी में जाट समाज के लोगों ने फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत किया है। शुक्रवार की दोपहर अमरीश राठी के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बसपा के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश ने कहा कि आगामी 2027 में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री होंगी। बसपा सर्व समाज की राजनीति करती है, जिसमें समाज वर्ग के लोगों का सम्मान है। बसपा ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना भेदभाव के खूब विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने कहा कि बसपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। इस दौरान मंडल के कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार अमरीश राठी, सुभाष राठी, अर्जुन देशवाल, चंद्रवीर प्रधान, परमजी...