अयोध्या, अगस्त 28 -- भदरसा संवाददाता। बसपा में शामिल होने के बाद चार बार के जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा की पत्नी गीता वर्मा व उनके बेटे हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक आनंद पटेल का क्षेत्र में कई जगह स्वागत हुआ। चांदपुर कैल गांव में आयोजित सम्मान समारोह में गीता वर्मा ने कहा कि पहले भी हम बसपा में थे। कुछ कारण बस हम लोग बसपा से भाजपा में चले गए थे, लेकिन अब हम पुनः अपने घर में वापस आए है। भाजपा में हमको घुटन महसूस हो रही थी। अधिवक्ता अभिषेक आनंद पटेल ने कहा कि बसपा एक ऐसी विचारधारा है, जिसमें सभी लोगों को बराबर का सम्मान मिलता है। मायावती की सरकार में लोग अमन चैन से रहते थे, लेकिन आज क्षेत्र में अराजकता फैली हुई है। बसपा नेत्री गीता वर्मा और उनके बेटे अभिषेक आनंद पटेल का चांदपुर कैल के अलावा छतिरवा ,बरवा, खानपुर मसौधा ,माधवपुर, अबनपुर सरोह...