मेरठ, सितम्बर 2 -- सोमवार को बसपा नेताओं ने विभिन्न दलों और संगठनों के एक दर्जन से अधिक नेताओं, कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किये जाने की घोषणा की। दावा है कि आसपा(कांशीराम) समेत विभिन्न दलों के नेता बसपा में शामिल हुए हैं। सोमवार को फूलबाग कालोनी स्थित बसपा कार्यालय में बैठक हुई। इसमें विभिन्न पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। पार्टी के मंडल कोर्डिनेटर सतपाल पेपला ने नए सदस्यों को बसपा में शामिल कराया। मंडल कोर्डिनेटर जगरुप जाटव, धर्मवीर सैनी, जिला अध्यक्ष डा.सुभाष प्रधान सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष डा. सुभाष प्रधान ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। बैठक में जिला महासचिव धीर सिंह, प्रमोद खतौली, हेमंत प्रधान, बॉबी गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, अश्विनी जाटव, बाबूराम जाटव, म...