अलीगढ़, जनवरी 28 -- अलीगढ़, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह को अलीगढ़ मंडल का जोन प्रभारी नियुक्त किया है। नियुक्ति के तहत रतन दीप सिंह अलीगढ़ और हाथरस जनपद में पार्टी के समस्त संगठनात्मक कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। खास बात यह है कि पूर्व जिलाध्यक्ष रहे रतन दीप सिंह को मायावती ने महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए अलीगढ़ मंडल का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर भी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। रतनदीप सिंह ने कहा कि वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संघर्षशीलता के साथ पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस दौरान उनके समर्थकों ने जोशीला स्वागत किया। जि...