मेरठ, दिसम्बर 16 -- बसपा में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष डॉ.सुभाष प्रधान को हटा दिया गया। डॉ.सुभाष प्रधान की जगह पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित जाटव को फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मोहित जाटव को छठी बार जिलाध्यक्ष का पद दिया गया है। सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ जिले के अध्यक्ष पद पर बदलाव किया। वर्तमान जिलाध्यक्ष डा.सुभाष प्रधान को हटाकर पुराने कार्यकर्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित जाटव को जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया। वर्तमान में मेरठ मंडल के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। पूर्व में जिला अध्यक्ष रहते हुए पार्टी ने मेयर और जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। वहीं, दिनेश काजीपुर और महावीर प्रधान को मंडल प्रभारी नियुक्त किया है, जो जगरूप जाटव के साथ मेरठ मंडल में मेरठ, बागपत और हा...