हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- उत्तराखंड बसपा में एक बार फिर संगठनात्मक फैसले ने भूचाल ला दिया। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह को हटाकर गाजियाबाद के मोहित आनंद को नियुक्त किया। सोमवार को जैसे ही हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित बसपा कार्यालय में इसकी घोषणा हुई, वैसे ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी नौशाद अली, भीमराव आंबेडकर और विधायक मोहम्मद शहजाद भी मौजूद रहे। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और उत्तराखंड में बाहरी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का खुलकर विरोध किया। इसके बाद पार्टी नेताओं के बीच कई घंटे तक बंद कमरे में बैठक चलती रही। दूसरी ओर, कार्यकर्ता बाहर विरोध के स्वर ऊंचे करते रहे। उनका आरोप था कि उत्तराखंड के नेताओं की अनदेखी कर बाहरी प्रदेश अध्यक्ष थोपा जा रहा है। हालात बि...