सहारनपुर, मई 29 -- सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी भाईचारा बनाओ कमेटी के जिला सयोजक अजब सिंह सैनी ने कहां कि पिछड़ों के जितने काम बहनजी की सरकार में हुए, उतने काम किसी सरकार में नहीं हुए। आंबेडकर भवन मक्का बांस में आयोजित सभा में सैनी ने कहा कि बसपा सरकार में पिछड़ों को उनकी संख्या से भी ज्यादा रोजगार और लाभ के पदों से नवाजा गया। अब काबीना मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, धर्मसिंह सैनी, स्वामी प्रसाद मौर्य आदि नेताओं की गर पहचान बनी है तो उसका श्रेय बसपा अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती को जाता हैं। सभा की अध्यक्षता करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले जी महाराज व माता सावित्री बाई फुले के नाम पर बसपा ने जिले में पॉलीटेक्निक जैसी संस्थाओं का निर्माण कराया है। कहा गागलहेडी में पहली ही सरकार में महात्मा ज्योतिबा फूले जी महाराज...